23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला

Attack on police team that went to raid

संवाददाता, पीरो गुरुवार की रात अमेहता गांव में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गयी अगिआंव बाजार थाना की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आयी हैं. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद अगिआंव बाजार पुलिस की एक टीम गुरुवार की रात शराब तस्करों को पकड़ने के लिए अमेहता गांव में पहुंची थी. पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही शराब तस्कर और उनके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में कई पुलिस कर्मियों को चोट लगी है. हालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनी देवी और पिंकी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब भी बरामद की है. इस मामले में अगिआंव बाजार थाना में दोनों गिरफ्तार महिलाओं समेत तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरी ओर अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एयार गांव से रंगलाल मुसहर को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें