18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर दीवार बना रास्ता बंद करने की शिकायत

उपायुक्त गुमला व नगर परिषद से की शिकायत

उपायुक्त गुमला व नगर परिषद से की शिकायत

22 गुम 4 में. सड़क पर बनी दीवार.

गुमला.

गुमला शहर अंतर्गत सिसई रोड स्थित जोनपुर बस्ती के लोगों ने बस्ती का आम रास्ता खुलवाने की मांग उपायुक्त गुमला व नगर परिषद कार्यालय गुमला से की है. बस्ती के लोगों ने बताया कि जोनपुर में लगभग 100 परिवार निवास करते हैं. उक्त आबादी के आवागमन के लिए वहां आम रास्ता बना है. आम रास्ता बस्ती के लोगों का मुख्य पथ है. जमीन बिक्री करने के समय उनके द्वारा सभी के लिए आम रास्ता छोड़ा गया था. परंतु अब एक जगह पर गड्ढा खुदाई कर और एक जगह पर दीवार खड़ी कर दिया गया है. जहां पास खुदाई की गयी है, वहां पगडंडी जैसी जगह छोड़ दी गयी है. इससे आम रास्ता अवरूद्ध हो गया है. सड़क अवरुद्ध होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद गुमला की ओर से उक्त सड़क बनने वाली है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की समस्या को दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें