29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Creative Graphics Solutions IPO: नोएडा की कंपनी लेकर आ रही है 54 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें डिटेल

Creative Graphics Solutions IPO: नोएडा की एक कंपनी क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड ने बाजार में आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी के पास बड़ा ग्राहकों का बेस है. इस कंपनी की स्थापना साल 2014 में हुई थी.

Creative Graphics Solutions IPO: घरेलू इक्विटी मार्केट में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. निवेशक आईपीओ में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. कई कंपनियों के आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक कंपनी क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड ने बाजार में आईपीओ लेकर आने की घोषणा की है. पैकेजिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनी का आईपीओ खुदरा निवेशकों के बोली लगाने के लिए 28 मार्च को खुलेगा. हालांकि, उससे एक दिन पहले 27 मार्च को कंपनी के द्वारा एंकर निवेशकों को बोली लगाने का मौका दिया जाएगा. कंपनी की कोशिश बाजार से 54.4 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए आवेदन चार अप्रैल तक कर सकते हैं. कंपनी की लिस्टिंग NSE-SME प्लेटफॉर्म पर होने वाली है.

क्या है आईपीओ का डिटेल

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की स्थापना साल 2014 में हुई थी. इस कंपनी को तनुशी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. कंपनी डिजिटल फ्लेक्सो प्लेट्स, पारंपरिक फ्लेक्सो प्रिंटिंग प्लेट्स, लेटर प्रेस प्लेट्स, मेटल बैक प्लेट्स और कोटिंग प्लेट्स बनाती है. कंपनी की दो सहायक कंपनियां क्रिएटिव ग्राफिक्स प्रीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड और वेरेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं. आईपीओ के माध्यम से कंपनी के द्वारा 64 लाख शेयर बाजार में लाया जा रहा है. आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, ऋण चुकाने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट खर्च के लिए किया जाएगा.

Also Read: Anil Ambani ने की बड़ी डील, रिलायंस पावर की परियोजना का अधिग्रहण करेगी जेएसडब्ल्यू एनर्जी

क्या है प्राइस बैंड

नोएडा स्थित कंपनी के आईपीओ में कीमत का दायरा 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कितना करना होगा निवेश

खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना है. एक लॉट में 1600 शेयर शामिल हैं. इसके अनुसार, उन्हें कम से कम 1,36,000 लाख रुपये निवेशक करना होगा.

कौन हैं कंपनी ग्राहक

बाजार में कंपनी का बड़ा ग्राहकों का बेस हैं. इसमें ITC, TATA कंज्यूमर्स, MARS, कैविन करे, हल्दीराम, डाबर इंडिया, KRBL, हिमालय, हमदर्द लैबोरेटरीज आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें