Holi Eye Care: देश भर में होली का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. रंगो का त्योहार होने के कारण होली भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों को बेहद पसंद आता है. इस खास त्योहार में क्या पकवान बनाएं, कैसे कपड़े पहनें, कैसा मेकअप करें इन सब चीजों की तैयारी लोग महीनों पहले से करने लगते हैं. होली में रंग-बिरंगे गुलाल से खेलने में मजा तो आता है, पर रंगो की वजह से त्वचा और बालों के साथ-साथ हमारी आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में हम अपनी त्वचा और बालों की देखभाल तो कर लेते हैं पर अकसर आंखों की केयर करना भूल जाते हैं, और रंगों में केमिकल होने के कारण हमारी आंखों में इंफेक्शन की समस्या होने लगती है. अगर आप भी रंगो की वजह से आई इंफेक्शन की समस्या से अक्सर परेशान होते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी आंखों को हानिकारक रंगों से बचा सकते हैं.
Holi Eye Care: प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल
होली खेलने के लिए प्राकृतिक रंगों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने से आंखों में रेडनेस और सुजन जैसी समस्या नहीं होती है, और साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. इसलिए केमिकल युक्त रंगों की जगह प्राकृतिक रंगों को अपनाएं.
Holi Eye Care: चश्मा पहनें
होली खेलते वक्त इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि एक-दूसरे को रंग लगाते समय आप अपने आंखों को बंद रखें. ऐसा करने से आपके आंखों में रंग नहीं जाता है, और आपकी आंखें हानिकारक रंगों से बच जाती है. इसका सबसे बेहतरीन उपाय ये है कि आप चश्में या सनग्लास पहनकर होली खेल सकते हैं, यह आपके आंखों को बचाने के साथ-साथ आपको एक कूल लुक भी देगा.
Holi Eye Care: बाल बांधकर रखें
अकसर ऐसा होता है कि पानी वाली होली खेलते समय रंगीन पानी आपके गीले बालों से टपक कर आंखों में चले जाते हैं, और रंगों के कारण आपकी आंखों में इंफेक्शन और सुजन की समस्या होने लगती है. ऐसे में रंग खेलने से पहले बालों को समेटकर बांध लें, यह आपकी आंखों को हानिकारक रंगों से बचाएगा.
Holi Eye Care: कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें
अगर आप हर रोज कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो रंगो से खेलने से पहले इन्हें उतार दें. होली खेलते वक्त केमिकल वाले रंग आपके लेंस की सतह से चिपक जाते हैं और फिर अगर जल्द ही कॉन्टैक्ट लेंस न हटाया जाए तो हानिकारक रंग आपके आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Also Read: Holi Special Snacks: होली में स्वाद के साथ सेहत का भी रखें ख्याल, इन पकौड़ों से पेट रहेगा तन्दुरुस्त
Holi Eye Care: नारियल का तेल
अपने आंखों को रंगों से बचाने के लिए आंखों के चारों तरफ भरपूर मात्रा में नारियल का तेल लगा लें. ये न केवल आपके आंखों के आस-पास रंगों को चिपकने से रोकता है, बल्कि त्वचा पर लगे रंगों को जल्दी साफ करने में मदद करता है.
- Wedding Special Mehandi : दुल्हन की बहन है? ऐसे लगवाएं ये 5 मेहंदी डीजाइन, जानिए
- Develop Leadership Qualities In Children: बच्चों में लाएं लीडरशिप की क्वालिटी, जानें ये आसान टिप्स
- Wedding Trending Lehenga: शादी में लगेंगी बेहद सुंदर, वीयर कीजिए ये 5 ट्रेन्डी लेहेंगे
- Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार ये लोग बदलते हैं गिरगिट की तरह रंग
- Aloo Matar Rice Recipe: झटपट बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपी है आलू मटर राइस