Indian Railways: आप भी इस गर्मी के दिनों में कश्मीर घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने होली के पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर रेलवे ने यात्रियों के किराये में राहत देते हुए टिकट के दाम में कटौती की है. बताया जा रहा है कि किराये में ये कटौती कश्मीर की तरफ जाने वाली ट्रेनों के किराये में किया गया है. रेलवे ने नये ट्रेन किराये को तत्काल प्रभाव से कम कर दिया है. अब ट्रेन के सेकेंड क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के करीब 40 से 50 प्रतिशत तक कम किराया देना पड़ेगा. रेलवे के इस फैसले से आमलोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही, यात्रा भी किफायती बनेगा. बता दें कि कोविड काल में रेलवे के द्वारा किराये में बढ़ोत्तरी की गयी थी, इससे ट्रेन का सफर महंगा हो गया था.
कितना लगेगा किराया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने इसे लेकर बताया है कि रेलवे के द्वारा किराये में बड़ी कमी, कोविड के बाद किराये को नियंत्रित करने के लिए की गयी है. इससे यात्रियों को सहुलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि सदुरा स्टेशन से श्रीनगर के लिए ट्रेन का किराया पहले 35 रुपये था. जो अब केवल 15 रुपये होगा. किराये में कटौती से यात्रियों की बचत काफी ज्यादा होगी. बताया जा रहा है कि ये फायदा पूरे कश्मीर को मिलेगा. अभी रामबन जिले में बारामूला से संगलदान के लिए रेल सेवा उपलब्ध है. जल्द ही, ऊधमपुर से बारामूला तक रेलवे की सेवा बढ़ेगी. इससे कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी.
Also Read: Personal Loan लोन लेने से पहले देखें, किस बैंक में है सबसे कम ब्याज
होली पर चल रही बड़ी संख्या में ट्रेन
होली पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन देश के अलग-अलग कोने से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए शुरु किया जा रहा है. वर्तमान में 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से घोषित ट्रेनों के अलावा 20 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी. इससे पहले 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने को कहा गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.