23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कब से होगी शुरू, नोट कर लें सही तिथि, घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

Chaitra Navratri 2024: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. नवरात्रि के पहले दिन लोग अपने घरों में कलश की स्थापना कर नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते है. आइए जानते है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और नौ दिनों तक मां के किन-किन स्वरूपों की पूजा करने का विधान है.

Chaitra Navratri 2024 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि के ये पावन दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद ही उत्तम माने जाते हैं, इन दिनों बिना कोई मुहूर्त देखे कई शुभ कार्य किए जाते हैं. नवरात्रि के पहले दिन लोग अपने घरों में कलश की स्थापना कर नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते है. इसके साथ ही नौ दिनों तक अखंड ज्योति भी जलाते हैं. आइए जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कब से हो रही है और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है…

चैत्र नवरात्रि कब से होगी शुरू

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है, इस साल चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी. प्रतिपदा तिथि 09 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 09 अप्रैल को घटस्थापना के लिए शुभ समय सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है, इसके अलावा 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है. आप इन दोनों मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं.

बन रहे ये शुभ योग

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, इस दिन अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 32 से हो रहा है. ये दोनों योग संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक है. बता दें कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना कर मां दुर्गा का आव्हान किया जाता है, ज्वारे बोए जाते हैं. 9 दिन भक्त व्रत रखकर माता की पूजा करते हैं. इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में उगादी का पर्व मनाया जाता है.

चैत्र नवरात्रि के नौ दिन तक मां के नौ स्वरूपों की पूजा करने का विधान

चैत्र नवरात्रि के नौ दिन तक जगत जननी मां जगदंबे के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के नौ अवतार हैं- मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां सिद्धिदात्री और मां महागौरी की पूजा करने का विधान है. चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी तिथि को राम नवमी का त्योहार मनाया जाता है.

Chaitra 2024 Festivals List: होली से होगी नए साल की शुरुआत, जानें चैत्र मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट

कलश की पूर्व या उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में स्थापना करें.

  • कलश स्थापना के लिए पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं.
  • इसके बाद अक्षत अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान करें.
  • कलश में पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, हल्दी गांठ, दूर्वा, सुपारी डालकर कलश स्थापित करें.
  • कलश में 5 आम के पत्ते रखकर उसे ढक दें. ऊपर से नारियल में कलावा बांधकर रख दें.
  • एक पात्र में स्वच्छ मिट्टी डालकर 7 तरह के अनाज बोएं और इसे चौकी पर रख दें.
  • अंत में दीप जलाकर गणपति, माता जी, नवग्रहों का आवाहन करें. फिर विधि-विधान से देवी की पूजा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें