हंटरगंज. एसीबी की टीम ने शनिवार को हंटरगंज संकुल के शिक्षा विभाग के बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. बीआरपी द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सचिव रीता देवी से रिपोर्ट भेजने के नाम पर घूस मांगा जा रहा था. घूस की रकम देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर सचिव ने इसकी सूचना एसीबी हजारीबाग को दी. टीम ने मामले की जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी टीम हंटरगंज पहुंची. सचिव ने हॉस्पिटल रोड में एक मकान में जैसे ही 10 हजार घूस का रकम दिया, वैसे ही टीम ने उसे रंग हाथ धर दबोचा. इसके बाद उसे अपने साथ हजारीबाग ले गयी, जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. सच्चिदानंद सिंह पांडेयपूरा का रहने वाला है. एसीबी टीम में कई पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे. मालूम हो कि इसके पूर्व भी एसीबी की टीम ने कई पदाधिकारी व कर्मियों को गिरफ्तार किया है.
एसीबी ने 10 हजार घूस लेते बीआरपी को किया गिरफ्तार
एसीबी ने 10 हजार घूस लेते बीआरपी को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement