IPL 2024 का आज चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में हैं वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं. खनऊ सुपरजाइंट्स पिछले साल पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर थी जबकि राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर रही थी. सभी दर्शक जनना चाहते हैं की इस मैच के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम की मिलेगी. तो चलिए जानते हैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच की मदद आम तौर पर तेज गेंदबाजों का साथ देती है. इस पिच बल्लेबाज गेंदबाज के सामने अधिक देर तक टिक नहीं पाते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 से अधिक है, जहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अब तक के आईपीएल मुकाबलों में सबसे अधिक सफलता मिली है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करेगी.
IPL 2024: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में दिन के समय धुंधली धूप रहेगी. वहीं बारिश की बात की जाए तो यहां खेल के दौरान बारिश की संभावना 5% दर्ज की जा रही है. वहीं दिन के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आर्द्रता का स्तर 30 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है. आयोजन स्थल पर हवा की गति 16 किमी/घंटा के करीब रहने की उम्मीद है.
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, आबिद मुश्ताक, रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), डोनोवन फरेरा , आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन।
IPL 2024: लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन (उपकप्तान), एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, अर्शिन कुलकर्णी, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या। मार्कस स्टोइनिस, डेविड विली, अरशद खान, शमर जोसेफ, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, मयंक यादव, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शमर जोसेफ