21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कुर्सी की जगह बदली तो हुआ भयंकर ट्रोल’, CJI DY Chandrachud ने सुनाई आपबीती

CJI D Y Chandrachud : चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बीते दिन शनिवार को एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने इस घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे एक सुनवाई के दौरान उनके बैठे के स्थिति को लेकर उन्हें ट्रोलिंग फेस करनी पड़ी.

CJI DY Chandrachud : चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बीते दिन शनिवार को एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने इस घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे एक सुनवाई के दौरान उनके बैठे के स्थिति को लेकर उन्हें ट्रोलिंग फेस करनी पड़ी. जानकारी हो कि बेंगलुरु में न्यायिक अधिकारियों के द्विवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह 4-5 दिन पहले की ही बात है. उन्होंने कहा कि जब मैं एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें पीठ में दर्द महसूस हुई तब कुछ अलग ही हुआ.

CJI DY Chandrachud : सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया, ‘कुछ दिन पहले एक सुनवाई के दौरान उन्हें पीठ में दर्द महसूस हुआ. ऐसे में मैंने कोर्ट में ही अपनी कोहनियां कुर्सी के ऊपर रख दीं और अपनी कुर्सी की पोजीशन भी थोड़ी सी शिफ्ट की.’ CJI ने कहा कि इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें अहंकारी बताने लगे. साथ ही उन्होंने बताया कि लोग दावा करने लगे कि मैं अदालत मएं बहस के बीच ही वहां से उठाया था लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

उन्होंने आगे बताया कि दर्द की वजह से उन्होंने केवल कुर्सी की जगह बदली थी ना कि अदालत छोड़ी. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम में मुझे भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा. आगे डीवाई चंद्रचूड़ ने इस तरह की स्थिति का सामना करने के बावजूद आम नागरिकों की सेवा करने की न्यायपालिका की प्रतिबद्धता पर विश्वास जताया.उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि जो काम हम करते है उससे नागरिकों का भरोसा जीतते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें