12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur: कोर्ट क्लर्क ने पत्नी के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दे दी जान

Muzaffarpur: शहर में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. आमगोला रेलब्रिज के नीेचे एक दंपती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर. बिहार के muzaffarpur में एक दंपती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना आमगोला रेलब्रिज के नीचे हुई. ट्रेन से कटने वाले दंपती की पहचान पुलिस ने कर ली गई. मृतकों की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी के अमित कुमार ओझा और अनुराधा ओझा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है. अमित पेशे से पेशकार था. मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में कार्यरत था. अमित का सरैया इलाके में ससुराल है. पुलिस आपसी और पारिवारिक विवाद के बिंदु पर तफ्तीश करने में जुटी है. फिलहाल मौके पर परिजन पहुंच चुके है.

होली में ससुराल जानेवाला था अमित

अमित और अनुराधा की शादी साल 2007 में हुई थी. अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी. दोनों ब्रम्हपुरा थाना क्षेत्र के एमआईटी कॉलेज के पास स्थित मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. अमित अपनी पत्नी के साथ होली के अवसर पर ससुराल जाने वाले थे. इससे पहले यह घटना घट गई. शव देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. होम सिग्नल के बाहर घटना होने की वजह से काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. आगे पीड़ित पक्ष के बयान पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने घटना स्थल से उनका मोबाइल बरामद किया है. दावा है कि मोबाइल से घटना को लेकर कोई अहम जानकारी मिल सकती है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

मौके पर पहुंचे ससुराल के लोग

अमित के ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए हैं. होली के मौसम में दो परिजनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. उनके गांव में भी मातम पसरा है. सब लोग यह बात पूछ रहे हैं कि ब्रह्मपुरा से अमित अनुराधा आम गोला कैसे पहुंचे. सरैया जाने के लिए यह उलटा रूट है. बताया जा रहा है कि दोनों के शव अप और डाउन लाइनों पर पड़े थे. रेल थाना मुजफ्फरपुर के प्रभारी रंजीत कुमार ने हादसा की पुष्टि की है. कहा है कि आउटर सिग्नल पर होने की वजह से
जीआरपी के कार्यक्षेत्र में नहीं है. इस वजह से स्थानीय काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. मौके पर रेल पुलिस के अलावा आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद थे. पुलिस घटना का कारण तलाशने में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें