Bihar Board Results: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की गई है. इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. रिजल्ट के बाद टॉपर्स को लैपटॉप और बांकि गिफ्ट भी दिए गए. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे 28 मार्च से चार अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र कितने भी विषय में स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकता है. दोनों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 28 मार्च से 4 अप्रैल तक भरा जायेगा.
Bihar Board Results: 31 मई तक रिजल्ट
बता दें कि विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे. दो विषयों में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. समिति ने इनका रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा है. इस बार से इंटर विशेष परीक्षा और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग-अलग होगी. जिन छात्रों को स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करना होगा उन्हें 70 रुपए पर विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा. बोर्ड ने कहा कि विशेष परीक्षा देने वाले छात्रों की मार्कशीट में कंपार्टमेंटल नहीं लिखा होगा.
Bihar Board Results: ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए अप्लाई
- सबसे पहले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- मेन पेज पर उपलब्ध बीएसईबी 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
- नया पंजीकरण पैनल क्लिक करें
- परीक्षा का प्रकार और जिला चुनें
- रोल नंबर और रोल कोड डालें
- कैप्चा भरें
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
- 12वीं के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरें और क्लिक करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब फॉर्म सबमिट करें
- एक कॉपी अपने पास रखें.