IPL 2024 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. इस बार इन दोनों ही टीमों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं गुजरात टाइटंस कि कमान शुभमन गिल के हाथों में है. बता दें, गुजरात पिछली बार की उप विजेता टीम थी. उस समय इस टीम की कमान पांड्या संभाल रहे थे. IPL 2024 से पहले, साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए मिनी नीलामी में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को वापस से अपनी टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि हार्दिक पांड्या पहले भी मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते थे. तो इस बार देखना ये है कि हार्दिक पांड्या किस तरह से मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं, क्या वह अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं वहीं दूसरी तरफ सभी की निगाहें शुभमन गिल के ऊपर भी होगी. देखना ये होगा कि गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा. होने वाले महामुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस अब तक केवल चार बार आमने-सामने हुए हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में चार मैच खेले हैं. और दोनों ही टीमों ने दो-दो मैचों में जीत हासिल की है. ये आईपीएल मैच समान रूप से वितरित किए गए थे, जिनमें से दो मुंबई में और अन्य दो अहमदाबाद में आयोजित किए गए थे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का दो बार आमना-सामना हुआ है, जहां दोनों बार गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. अगर यहां तेज गेंदबाजों अधिक गति और उछाल मिलती है. वहीं दूसरी तरफ आउटफील्ड तेज होने के कारण गेंद बल्ले से लाकर तेजी से सीमा रेखा तक पहुंचती है. संभावना जताई जा रही है कि यहां की पिच से स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. अगर जीटी बनाम एमआई आईपीएल 2024 मैच लाल मिट्टी की पिच पर आयोजित किया जाता है तो स्पिनरों को कुछ मदद मिल सकती है. पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का निर्णय मौजूदा परिस्थितियों पर निर्भर हो सकता है. पिछले 20 मैचों में अहमदाबाद में पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है. संभावना जताई जा रही है की टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनेगी.
IPL 2024: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद का मौसम मैच के दौरान साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता का स्तर लगभग 60% रहने का अनुमान है. इसके अलावा, 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवा चलने का भी अनुमान है. रिपोर्ट देख के साफ प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमराह
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव
IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा