14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNU Election Result: छात्रसंघ चुनाव में चारों सीट पर लेफ्ट को बढ़त, ABVP पिछड़ी

JNU Election Result: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव में आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को करारा झटका लगा है. चारों सीट पर उसके उम्मीदवार पिछड़ते दिख रहे हैं. दूसरी ओर संयुक्त वामपंथी संगठन को सभी सीटों पर बढ़त मिल चुकी है.

JNU Election Result: रुझानों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए वाम उम्मीदवार धनंजय 1970 मतों के साथ सबसे आगे हैं. एबीवीपी के उम्मीदवार उमेश सी अजमीरा 1461 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि BAPSA विश्वजीत मिंजी को 190 वोट मिले हैं.

उपाध्यक्ष पद पर भी वाम के उम्मीदवार अविजीत घोष 1755 वोटों के साथ नंबर वन पर चल रहे हैं. जबकि एबीवीपी की उम्मीदवार दीपिका शर्मा 1276 मतों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि BAPSA के मोहम्मद अनस 354 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

महासचिव पद के लिए बीएपीएसए उम्मीदवार प्रियांशी आर्य को वाम दलों का समर्थन प्राप्त है. वह 2136 मतों के साथ इस पद पर आगे हैं. जबकि एबीवीपी के अर्जुन आनंद 1674 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

संयुक्त सचिव पद पर वाम उम्मीदवार मोहम्मद साजिद 1925 मतों के साथ टॉप पर चल रहे हैं. जबकि एबीवीपी उम्मीदवार गोविंद दांगी 1784 मतों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. मतगणना अभी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें