कांग्रेस घोटालेबाजों की पार्टी है. आजादी के बाद से अब तक कांग्रेसियों पर 250 बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसमें से कई में सजा भी हुई है. अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए ही कांग्रेस मोदी सरकार और आयकर विभाग पर अनर्गल आरोप लगा रही है. कांग्रेस पार्टी चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन देश में पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास के दम पर मोदी सरकार तीसरी बार भी सत्ता पर काबिज होगी. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता विकास के दम पर जनता के बीच जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी देश के विकास में बाधक बनती रही है. पीएम मोदी के कार्यकाल में देशभर में हुए विकास के कारण पीएम मोदी भारत ही नही, बल्कि विश्व के नेता के रूप में उभरे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपना खाता फ्रीज होने का रोना रोकर भाजपा पर आरोप लगा रहे है. यदि इस मामले में कांग्रेस सही और नियमानुकूल है, तो वह अपना पक्ष न्यायालय में क्यों नहीं रख पा रही है. खाता फ्रीज होने के मामले में कांग्रेसियों ने आयकर आयुक्त के पास भी अपील की थी, लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गयी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, जिला महामंत्री संतोष दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी व मेराल मंडल अध्यक्ष उदय कुश्वाहा मौजूद थे.