कांग्रेस के गढ़वा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह ने रविवार को यहां पत्रकार वार्ता की. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड का पर्दाफाश करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी के खाते को फ्रिज करने की साजिश को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल ने एक खतरनाक खेल खेला है. इसके दूरगामी प्रभाव होंगे. कांग्रेस पार्टी के खाते को फ्रिज करने के तरीके से किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न करने को फ्री एंड फेयर इलेक्शन नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है. कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रिज कर यह कोशिश की जा रही है कि वित्तीय मामले में कांग्रेस पार्टी को पंगु बना दिया जाये. यह केवल कांग्रेस पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र पर हमला है. मौके पर जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पब्लिसिटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्लॉट बुक करने हैं.पंपलेट, पोस्टर व बैनर छपवाने हैं. यदि पार्टियां यह भी नहीं कर सकेंगी, तो फिर लोकतंत्र कैसे जिंदा रहेगा. मौक पर कई अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.
कांग्रेस का खाता फ्रिज करना लोकतंत्र पर हमला
कांग्रेस का खाता फ्रिज करना लोकतंत्र पर हमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement