14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली :आज-कल बिजली की कोई कटौती नहीं होगी

Jamshedpur electric news

पर्व के दौरान दोनों दिन मेनटेनेंश का काम रहेगा बंद, दोनों दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

होली को लेकर बिजली विभाग गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के तीनों जिले के समूचे इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगी. पर्व के कारण दोनों दिन मेनटेनेंश का काम नहीं होगा. चूंकि गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान में वर्तमान में मेनटेनेंश का काम चल रहा है. होली पर्व को लेकर बिजली जीएम श्रवण कुमार ने दोनों दिन निर्बाध बिजलीआपूर्ति सुनिश्चित रहे, इसे लेकर कोल्हान के सभी सातों विद्युत प्रमंडलों(जमशेदपुर, मानगो,घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) विदयुत कार्यपालक अभियंता को अलर्ट रहने व टीम को 24 घंटे सक्रिय रहकर ड्यूटी करने का आदेश दिया है.खासकर आपातकालीन स्थिति या अचानक बिजली ब्रेक डाउन होने पर तुरंत उसे दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है.इसके लिए डिवीजन व सब डिवीजन स्तर पर एक टी को तैनात रहने को कहा है.

शहरी क्षेत्र में अभी ज्यादा मेनटेनेंश की जरूरत नहीं है

जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि पिछले माह से लगातार जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में मेनटेनेंश का काम पूरा किया गया है, इस कारण शहरी क्षेत्र में मेनटेनेंश की ज्यादा जरूर नहीं है.वर्जन——होली में अगले दो दिन विशेष परिस्थिति को छोड़कर बिजली का मेनटेनेंश का कोई काम नहीं होगा. श्रवण कुमार, बिजली जीम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें