Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 16 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके अनुसार, 29 मार्च तक बादल छाए रहने की संभावना है जबकि 30 मार्च को फिर राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों में होली पर कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सोमवार को पंजाब, उत्तरी राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
Read Also : 10 डिग्री बढ़ा तापमान, कल संताल परगना में बारिश के आसार, जानें होली के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में सोमवार को बादल छाए नजर आ रहे हैं. कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सोमवार को 33 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
बिहार का मौसम
बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया के साथ-साथ किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्की बारिश हो सकती है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.