Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज खिलाड़ी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सहयोगी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ बाजार में धूम मचाने के लिए आने वाला है. नए वित्त वर्ष 2024-25 में बाजार में एंट्री मारने वाला ये पहला आईपीओ होगा. कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निवेशक आईपीओ के लिए 3 अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच बोली लगा सकेंगे. हालांकि, कंपनी के द्वारा एंकर निवेशकों को बोली लगाने के लिए दो अप्रैल को मौका दिया जाएगा. मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. कंपनी में अपने 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करने वाला है. ऐसे में इसमें 7.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे. हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है. कंपनी की लिस्टिंग मेन बोर्ड पर होने वाली है. भारती हेक्साकॉम के द्वारा शेयरों के प्राइस बैंड की स्थापना नहीं की गयी थी.
क्या है आईपीओ का डिटेल
भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है. भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है. भारती हेक्साकॉम एक संचार समाधान प्रदाता है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड भारती हेक्साकॉम आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
Also Read: इस सप्ताह बाजार में आने वाले हैं 13 कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल
आईपीओ के पैसे का क्या करेगी कंपनी
आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है इसलिए निर्गम से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी.
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
कंपनी के द्वारा निवशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आठ अप्रैल को किया जाएगा. जबकि, 10 अप्रैल को शेयरों के निवेशकों के खाते में भेजा जाएगा और रिफंड भी इसी दिन शुरु होगा.
कब होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE-BSE बोर्ड पर 12 अप्रैल को होने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.