14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर स्कूल पहुंचने में शिक्षकों का हुआ बुरा हाल, भड़के पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह से पूछा ये सवाल

बिहार में होली के दिन भी स्कूल खुले. शिक्षक भी स्कूल पहुंचे लेकिन उनका हाल बुरा हो गया. शिक्षकों पर अंडे टमाटर फेंके गए तो कहीं कपड़े फाड़ दिए गए. जिसके बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भड़कते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं दी गई है. ऐसे में सोमवार को स्कूल जाने के दौरान कई शिक्षकों पर अंडे फेंके गए, तो कुछ को कीचड़ से नहला दिया गया. कई के तो कपड़े भी फाड़ दिए गए. ऐसे में घर से साफ-सुथरे कपड़े पहन कर स्कूल के लिए निकले शिक्षक विद्यालय पहुंचने तक रंगो और कीचड़ में भीग गए. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव भी भड़क गए हैं. उन्होंने बीजेपी खास कर बेगूसराय से सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है.

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘होली की बधाई! गिरिराज जी बिहार में पाकिस्तान के बिरयानी फ्रेंड बीजेपी का शासन है. इसलिए स्कूल में होली पर छुट्टी खत्म हो गया. कांग्रेस गठबंधन सरकार में गजवा हिंद का शासन बिहार में होने का दावा करते थे, अब क्या RSS का आका ISIS या, तालिबान की हुकूमत है? बोलती बंद क्यों है? शिक्षकों पर जुल्म!

25 मार्च को खोला रखा गया स्कूल

बता दें की 24 मार्च को होलिका दहन हुआ जिसके बाद 25 मार्च और 26 मार्च दो दिन बिहार में होली मनाई जा रही है. वहीं सरकारी छुट्टी 26 मार्च को है, जिस वजह से सभी शिक्षकों को 25 मार्च को स्कूल आने का निर्देश दिया गया था. शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश था कि 25 मार्च को स्कूलों में निरीक्षण होगा और इस दिन जो भी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित होंगे उनके एक दिन के वेतन में कटौती की जाएगी. जिसके बाद सभी शिक्षक आज स्कूल पहुंचे तो लेकिन कीचड़ और रंग में सराबोर होकर.

शिक्षक संघ भी भड़का

शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को 25 मार्च को होली की छुट्टी नहीं दिए जाने पर शिक्षक संघ भी भड़का हुआ है. शैक्षक संघ का कहना है कि होली के दिन शिक्षकों के स्कूल आने से शिक्षकों के साथ ही उनके परिवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्कूल पहुंचते पहुंचते शिक्षकों की हालत खराब हो गई.

Also Read : ट्रेनिंग में नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, कटेगा इतने दिनों का वेतन, SCERT ने जारी किया नया फरमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें