23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के दूसरे बड़े नेवल एयर बेस पर हमला, BLA के मजीद ब्रिगेड ने कहा- हमने किया अटैक

Pakistan Attack: पाकिस्तान के दूसरे बड़े नेवल एयर बेस पर हमला किया गया है. बीएलए की माजिद ब्रिगेड ने नौसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

आम चुनाव के बाद पाकिस्तान में हमलों का सिलसिला जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान में स्थित पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल एयर स्टेशन पर हमला किया गया है. हमला बलूचिस्तान के तुर्बत में स्थित PNS सिद्दीकी नेवल एयर स्टेशन पर किया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमला किया गया था.

स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई स्टेशन, तुर्बत में पीएनएस सिद्दीकी पर सोमवार को हमला हुआ. द बलूचिस्तान पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए,BLA) की माजिद ब्रिगेड ने नौसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

बीएलए ने क्या किया दावा

मजीद ब्रिगेड की बात करें तो वह बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करती है. यही नहीं वह चीन और पाकिस्तान दोनों पर क्षेत्र के संसाधनों का शोषण करने का आरोप लगाती नजर आती है. बीएलए की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसके लड़ाकों ने एयरबेस में घुसपैठ की. बीएलए ने दावा किया है कि उसने हमले में 12 से अधिक पाकिस्तानी कर्मियों को मार गिराया है. बीएलए ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी की, जिसमें हमले की बात कही जा रही है.

Read Also : Pakistan Airstrikes: पाकिस्तान का अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक, 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

अस्पताल में एमरजेंसी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अचानक यह हमला किया गया जिसके बाद तुर्बत के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल में एमरजेंसी लगा दी. डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर आने के आदेश दिए गये. उल्लेखनीय है कि तुर्बत में हुआ यह हमला इस सप्ताह का दूसरा जबकि बीएलए मजीद ब्रिगेड द्वारा किया गया इस साल का तीसरा हमला है जिसने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें