21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : होली में मतदाताओं को रिझाने में जुटे लोकसभा प्रत्याशी, लोगों के साथ ऐसे मनाया त्योहार

निर्वाचन आयोग के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दलों व नेताओं के बीच खीचतान शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव सातों चरण में होगा और यहां 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाने हैं.

रंगों का त्योहार होली देश में मनाया जा रहा है. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. देश में चुनावी रंग भी चढ़ चुका है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं, जिसे लेकर उम्मीदवारों की होली स्पेशल हो गई है. इस त्योहार के बहाने वह मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अगर बात करें बंगाल की तो उम्मीदवारों ने स्थानीय लोगों के साथ जम कर होली मनाई. नेताओं के लिए यह एक ऐसा मौका है जब वह लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी, बीजेपी, माकपा और अन्य दलों के कई नेताओं ने सड़क पर लोगों के साथ होली मनाई. पश्चिम बंगाल में इस त्योहार को ‘ डोल यात्रा ‘ के नाम से भी जाना जाता है.

बैरकपुर में दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने ऐसे मनाई होली

बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र इस बार खबरों का केंद्र बिंदु बना हुआ है. दरअसल टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में वापस आए अर्जुन सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वह होली के दिन पूजा करने के लिए नैहाटी के बोरो मां काली मंदिर गए और मां का आशीर्वाद लिया. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के साथ होली मनाई. इस मौके पर वह जुलूस में शामिल हुए और ढोल बजाते नजर आए.

कम्युनिस्ट पार्टी ने ऐसे मनाई होली

माकपा के युवा नेता सृजन भट्टाचार्य भी जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के बाघा जतिन इलाके में सड़कों पर लोगों के साथ होली खेलते दिखे. चुनावों को लेकर यह होली और भी महत्वपूर्ण हो गई है. ज्यादातर राजनैतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के बैनर तले होली मनाते दिखे. बीजेपी नेता सह पार्षद सजल घोष ने लोगों को होली की बधाई दी. वह राजनैतिक टिप्पणी करने से बचते नजर आए.

मंत्रियों ने ऐसे मनाई होली

पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ होली खेली. इस मौके पर वह होली के गीतों पर झूमते नजर आए और लोगों ने उन्हें ‘गुलाल’ लगाया. हाल ही में टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए तापस रॉय को पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था. रॉय भी होली में सराबोर दिखे और लोगों के बीच जाकर रंगों का त्योहार मनाया. पश्चिम बंगाल में चुनाव सातों चरण में होगा और यहां 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाने हैं और 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव होगा. पूरे देश में 4 जून को नतीजे घोषित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें