16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: पाखी की लाइफ नए शख्स की हुई एंट्री, श्रुति को करीब आने से रोकेगा अनुज

Anupama Upcoming Twist: राजन शाही के पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. जहां श्रुति अनुज के करीब जाने की कोशिश करती है, जिसके बाद अनुज उसे धक्का दे देता है. इधर पाखी आरुष के करीब जाती है.

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा (रूपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) के सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. हाल ही में शो में लीप आया था, जिसके बाद अनु अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका चली गई थी. इधर अनुज भी बेटी आध्या के साथ वहीं रह रहा है. अब उसकी लाइफ में एक लड़की भी है, जिसका नाम श्रुति है. दोनों की सगाई हो चुकी है और अब बहुत जल्दी ही शादी होने वाली है.


अनुज के करीब आएगी श्रुति
अपकमिंग एपिसोड में, हम देखते हैं कि होली उत्सव के दौरान श्रुति कैसे भांग पीती है और अपने होश में नहीं होती है और नशे में होती है, जहां वह अनु और शाह परिवार के सामने अनुज के करीब जाने की कोशिश करती है, और इससे अनुज और अनुपमा दोनों असहज हो जाते हैं. हालांकि अनुज श्रुति को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन वह होश में न होने की वजह से उसके आसपास होती है, जिसके बाद अनुज उसे धक्का दे देता है.


तोशु को रंगे हाथों पकड़ती है अनुपमा
अनुपमा में पूरा शाह परिवार जो अमेरिका में है, होली मना रहा है, वनराज (सुधांशु पांडे) जिसे होली मनाना पसंद नहीं है और उसने कभी रंग नहीं लगाया है, उस पर उसके पोते और बेटी माही होली खेलने के लिए जिद्द कर रहे हैं. पूरा शाह परिवार होली पार्टी का आनंद ले रहा है और तोशु जो अपराध करने के बाद छिप रहा है और अपनी मां को फंसा रहा है, वह भी पहचान में न आने के लिए अपने चेहरे पर रंग लगाकर होली पार्टी में एंट्री करता है, लेकिन अनु उसे पकड़ लेती है और उस पर पानी से भरी बाल्टी फेंक देती है.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: क्या डिंपी-टीटू की हो जाएगी शादी, कुंवर अमर ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा


तोशु को गिरफ्तार करवाएगी अनुपमा
तोशु को देखकर सभी हैरान रह जाते हैं और अनु अपनी साड़ी के पल्लू से हथकड़ी बनाकर उसका हाथ बांध देती है और उसे घसीटते हुए जेल ले जाती है, इधर तोशु बचने के लिए बार-बार विनती करता रहा और बोलता रहा कि उसके बाद किंजल और परी का क्या होगा. लेकिन किसी ने भी उसकी एक नहीं सुनी.


आरुष के करीब जाती है पाखी
इधर पाखी आरुष के प्रति आकर्षित होती जा रही है. होली फंक्शन के दौरान, पाखी ने आरुष को बा और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलवाया. वह कहती है कि वह अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारक है. बा को समझ आ रहा है कि पाखी एक बार फिर गलत दिशा में जा रही है. बाद में, हम पाखी और आरुष को एक साथ हंसते हुए भी देखते हैं. अनुपमा पाखी को आरुष के करीब जाते हुए देखती है, लेकिन बेटी को खुश देख वह इग्नोर कर देती है.

Also Read- Anupama: आध्या पर फूटा अनुज का गुस्सा, वनराज को इस वजह से आई समर की याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें