14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नियुक्ति, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोन्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है.

NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती अभियान के तहत, राजस्थान रावतभाटा साइट में अपरेंटिस अधिनियम, 1961 और अप्रेंटिसशिप नियम, 1992 के तहत कुल 335 ट्रेड अपरेंटिस पद भरे जाने हैं.

NPCIL Recruitment 2024: 4 अप्रैल तक करें अप्लाई

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2024 है. इन पदों पर चयन उम्मीदवारों द्वारा आईटीआई में प्राप्त अंकों और उनके द्वारा ऑनलाइन फॉर्म में जमा की गई सभी आवश्यक जानकारी और अपलोड किए गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा.

तकनीशियन पदों के लिए करें अप्लाई

NPCIL Recruitment 2024: आवेदन करने के स्टेप्स

आवेदन प्रक्रिया के साथ आवेदन पत्र तक पहुंचने का सीधा लिंक एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https://npsilcareers.co.in/ पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवश्यक विवरण प्रदान करें.
स्टेप 4: आवेदन पत्र जमा करें.
स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
स्टेप 6: कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.

NPCIL Recruitment 2024: पात्रता और आयु सीमा

एनपीसीआईएल द्वारा 335 अपरेंटिस भर्ती अभियान के लिए पात्रता मानदंड और आयु सीमा जारी कर दी गई है. उम्मीदवार विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास प्रमाणपत्र होना चाहिए.
आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें.
आयु सीमा: ऊपरी आयु सीमा (04 अप्रैल, 2024 तक)
उम्मीदवारों की आयु सीमा 14 से 24 वर्ष होनी चाहिए.
आयु सीमा में छूट के विवरण के लिए अधिसूचना देखें.

NPCIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म और प्रासंगिक दस्तावेजों में आवश्यक जानकारी के साथ जमा किए गए संबंधित आईटीआई ट्रेड में उनके द्वारा प्राप्त प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें