POK : भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन मंगलवार को अमित शाह के कुछ वीडियो जारी किए है. इस वीडियो में अमित शाह कश्मीर के मुद्दे पर बात करते नजर आ रहे है. इस बातचीत के दौरान अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है. हमें उस जमीन और वहां रह रहे हरेक नागरिक से स्नेह है, जिसे पाकिस्तान ने हथिया लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय का अगला टारगेट POK ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से AFSPA को वापस लेने पर विचार करेगी.
जम्मू कश्मीर के विकास के लिए 53 योजनाएं बनाई
जम्मू कश्मीर के एक चैनल से कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा है कि हमने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए 53 योजनाएं बनाई है जिसकी लागत 58 हजार करोड़ है. साथ ही उन्होंने बताया कि लद्दाख के लिए हमने 21,000 करोड़ रुपये की नौ योजनाएं शुरू की है. उन्होंने आंकड़ें बताते हुए कहा कि साल 2014-15 में जम्मू-कश्मीर की जीडीपी सिर्फ 1 लाख करोड़ थी, जबकि 2023 में यह बढ़कर 2.23 लाख करोड़ हो गई है.
‘कश्मीर की कश्मीरियत केवल मोदी जी ही बचा सकते है’
अमित शाह से जब सवाल पुछा गया कि कश्मीर पूरी तरह से आतंक से मुक्त कब होगा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अपना प्रयास कर रही है, फिर भी घाटी के युवाओं को कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के प्रोपोगेंडा से बाहर निकल जाइए. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर स्वर्ग है, हमारे युवा इस स्वर्ग के मजे लें, हाथ में पत्थर नहीं लैपटॉप पकड़े, हमारी सरकार के साथ जुड़कर सभी समस्याओं के निराकरण में लगे. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर की कश्मीरियत केवल मोदी जी ही बचा सकते है.