Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखने को मिल रही है. प्री-ओपनिंग में बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से उठे. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत यानी 166.31 अंक उठकर 72,636.61 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.30 प्रतिशत यानी 66.85 अंकों की तेजी के साथ 22,071.55 पर दिख रहा है. बाजार में अभी 2691 कंपनियों के स्टॉक मार्केट में है. 738 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 1831 कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में सबसे ज्यादा तेजी बैंक इंडेक्स में देखने को मिल रही है.
कैसा है सेक्टरों का हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल 6 कंपनियों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. जबकि, 24 कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही है. वहीं, निफ्टी पर केवल आईटी सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा बैंक, ऑटो और ऑयल एंड गैस में जबरदस्त तेजी है.
Also Read: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल
कैसा था कल का बाजार
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तीन कारोबारी सत्र से जारी तेजी पर विराम लग गया था. बीएसई सेंसेक्स 361 अंक से अधिक का नुकसान में रहा. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक तथा आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 361.64 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,470.30 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 468.91 अंक तक गिर गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नुकसान में जबकि 10 लाभ में रहे. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के तीस शेयर नुकसान में जबकि 20 लाभ में रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड सबसे ज्यादा 2.07 प्रतिशत नुकसान में रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.