April 2024 festival List: अप्रैल का महीना व्रत त्योहारों के लिए बेहद खास है. अप्रैल महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ेंगे. इस महीने में शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि, भगवान राम के जन्मोत्सव का दिन रामनवमी, शीतला अष्टमी और हनुमान जन्मोत्सव जैसे कई अहम व्रत-त्योहार आएंगे. इसी महीने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत भी हो रही है. इसके साथ ही इस महीने की अमावस्या तिथि को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. अप्रैल का महीना व्रत, पर्व और पूजा अनुष्ठान के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है.
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त कब है ?
चैत्र मास की प्रमुख त्योहार नवरात्रि है. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी. चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी और 17 अप्रैल तक रहेगी. कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगा.
राम नवमी शुभ मुहूर्त कब है ?
रामनवमी भगवान श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है और इस दिन नवरात्रि का भी नौवां दिन होता है. इस दिन घर में कन्याओं को भोजन कराने से शुभ फल प्राप्त होता है. इसके साथ ही प्रभु राम के जन्मदिन पर घर में रामायण का पाठ भी किया जाता है. रामनवमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
जानें नवरात्रि के नौ दिन कब किस देवी की होगी पूजा
- 9 अप्रैल दिन मंगलवार को घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा
- 10 अप्रैल दिन बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
- 11 अप्रैल दिन गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा
- 12 अप्रैल दिन शुक्रवार को मां कुष्मांडा की पूजा
- 13 अप्रैल दिन शनिवार को मां स्कंदमाता की पूजा
- 14 अप्रैल दिन रविवार को मां कात्यायनी की पूजा
- 15 अप्रैल दिन सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा
- 16 अप्रैल दिन मंगलवार को मां महागौरी की पूजा
- 17 अप्रैल दिन बुधवार को मां सिद्धिदात्री दुर्गा महा नवमी पूजा
- 18 अप्रैल दिन गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन
- Chaitra Navratri 2024: इस दिन से चैत्र नवरात्रि होगी शुरू, जानें घटस्थापना मुहूर्त और कब कौन सी देवी की होगी पूजा
जानें अप्रैल में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट
1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को शीतला सप्तमी
2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को शीतला अष्टमी, बुढ़वा मंगल पर्व
5 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को पापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को शनि प्रदोष व्रत
7 अप्रैल 2024 दिन रविवार को मासिक शिवरात्रि व्रत
8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को सोमवती अमावस्या
9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का आरंभ और गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को झूलेलाल जयंती
11 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार को गौरी पूजा, गणगौर पूजा
12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को रोहिणी व्रत
13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को बैसाखी पर्व
14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को यमुना छठ
16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को अशोक अष्टमी
17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को राम नवमी
19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को कामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को महावीर जयंती
23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा
27 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को संकष्टी गणेश चतुर्थी
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.