21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

’28 मार्च को अरविंद केजरीवाल घोटाले का करेंगे खुलासा’, पत्नी Sunita Kejriwal ने वीडियो जारी कर कहा

सुनीता केजरीवाल ने यह भी कहा कि ईडी बीते दो साल इस मामले में तलाशी कर रही है. लेकिन, ना तो उन्हें मनीष सिसोदिया के घर से पैसा मिला और ना ही संजय सिंह के घर से. आइए जानते है उन्होंने अपने संबोधन में कौन-कौन सी प्रमुख बातें कही है.

Sunita Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल घोटाले का खुलासा करेंगे. उन्होंने कई बड़ी बातें कही है. प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि अगर घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है. ये तमाम बातें उन्होंने एक प्रेस वार्ता को आयोजित करते हुए कही है. सुनीता केजरीवाल ने यह भी कहा कि ईडी बीते दो साल इस मामले में तलाशी कर रही है. लेकिन, ना तो उन्हें मनीष सिसोदिया के घर से पैसा मिला और ना ही संजय सिंह के घर से. आइए जानते है उन्होंने अपने संबोधन में कौन-कौन सी प्रमुख बातें कही है.

Sunita Kejriwal के संबोधन की खास बातें…

  • सुनीता केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत में जानकारी देते हुए बताया कि कल वह अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी. उन्होंने कहा, ‘अरविंद जी से मिलने मैं कल शाम गई थी. उन्होंने देबाटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं है. लेकिन, निश्चय दृढ़ है. जेल से भी उन्होंने जनकल्याण का सोचा. इसमें क्या गलत है’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘इस कार्य के लिए भी उनके ऊपर मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘इसमें क्या गलत है, जो लोग ऐसा कर रहे है क्या वो दिल्ली को तबाह करना चाहते है? क्या ये लोग चाहते है कि लोग अपनी समस्याओं से जूझते रहे? इस बात से अरविंद जी को बहुत पीड़ा हुई.
  • सुनीता अग्रवाल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें एक और बात कही है कि इस कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने 250 से ज्यादा रेड मारी है लेकिन, उन्हें घोटाले का पैसा नहीं मिला है, जिसे वो ढूंढ रहे है. उन्होंने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन का नाम लिया कि इनके यहां तलाशी हुई लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है.
  • उन्होंने सवाल पुछा कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा है कहां? साथ ही सुनीता केजरीवाल ने बताया कि इसका खुलासा वह खुद 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह देश के सामने यह सच्चाई बताएंगे कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा है कहां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें