प्रतिनिधि, खूंटी
लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बिरसा कॉलेज सभागार में डीडीसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कोषांग ने मतदानकमिर्याें को प्रशिक्षण दिया. जिसमें खूंटी, मुरहू और रनिया प्रखंड के मतदान कर्मी शामिल हुए. प्रशिक्षण में मतदानकमिर्यों के कार्य और दायित्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिसमें उन्हें डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान समाप्ति के बाद कलेक्शन सेंटर तक के सभी कार्य बताया गया. परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है. ईमानदारी और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव संबंधित अपने कार्य तथा दायित्व का सफल संचालन करेंगे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परवेज ने बताया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना निर्गत किया जायेगा. नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, नाम निर्देशन की संवीक्षा की अंतिम तारीख 26 अप्रैल, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल, मतदान की तारीख 13 मई और 04 जून मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है. एनएलएमटी सह तोरपा बीडीओ कुमुद कुमार झा ने मतदान कर्मियों को उनके कार्य को विस्तार से बताया. निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू है. हम सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा और तटस्थ होकर अपने कार्यों का निष्पादन कराना होगा. उन्होंने माॅक पोल की आवश्यकता और प्रक्रिया की जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर देवेंद्र गोप, विष्णुनंद तिवारी, प्रदीप ओझा, श्रवण बारला ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.