21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह थाना के सामने भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, हुई मारपीट

परसुडीह : परसुडीह थाना के सामने भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े,जम कर हुई मारपीट

परसुडीह पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया केस फोटो- सूरजन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह थाना के सामने मंगलवार को भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला कर दिया और मारपीट की. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष की ओर से लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया. एक पक्ष से भाजपा कार्यकर्ता ललन यादव ने अंकुश बनर्जी, संजीव मिश्रा और एक अन्य के खिलाफ गाली- गलौज कर मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष के कांग्रेस कार्यकर्ता अंकुश बनर्जी ने ललन यादव, सन्नी यादव, सोनू यादव,अंकित, अभिषेक, शशि यादव, लालू यादव और भोला यादव के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने और सोने का चेन- अंगूठी छीन लेने का केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक परसुडीह थाना के बाहर लगे भाजपा के पोस्टर पर लगे सिंबल को भाजपा के कार्यकर्ता ललन यादव मिटा रहे थे. तभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अंकुश बनर्जी ललन यादव का वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाते देख जब भाजपा कार्यकर्ता ललन यादव ने अंकुश बनर्जी का विरोध किया तो अंकुश बनर्जी ने उनका मजाक उड़ाया. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में बहस होने लगी. थोड़ी देर के बाद थाना के सामने ही मुख्य सड़क पर बेल्ट और डंडा से दोनों पार्टी के कार्यकर्ता ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर परसुडीह प्रभारी मो. फैज अहमद ने अपने दल बल के साथ बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को परसुडीह थाना में लाकर बैठा दिया. सूचना मिलने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार परसुडीह थाना पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता अंकुश बनर्जी एवं उसके साथी पर केस करने का दबाव बनाया. साथ ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे और अन्य कांग्रेस के नेता भी परसुडीह पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें