14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत

होली के दौरान चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी.

गिरिडीह . होली के दौरान चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों की मौत बाइक के बांस की झाड़ में घुसने, पेड़ से टकराने की वजह से हुई. इन घटनाओं ने खुशी का माहौल मातम में बदल दिया.

देवरी : दो सहोदर भाइयों की मौत

देवरी प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे मंडरो-खरियोडीह मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के समुआडीह (मंडरो) गांव के पास अनियंत्रित बाइक के बांस की झाड़ी में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो के बिहारी मल्होत्रा (40) व रंजीत मल्होत्रा (30) के रूप में हुई है. घायल भैरो मल्होत्रा (13), रंजीत का पुत्र है. बिहारी सीएचसी देवरी में तथा रंजीत जमुआ के एक अस्पताल में लाये जाने पर मृत घोषित किया गया. भैरो यहां इलाजरत है. परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसा तक नहीं.

बेंगाबाद : वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बेंगाबाद प्रतिनिधि के अनुसार मानजोरी पंचायत के दुंदो निवासी वासुदेव महतो के पुत्र रंजीत महतो (24) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. रंजीत एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. बगोदर में ड्यूटी के बाद रविवार की शाम बाइक से घर लौटने के दौरान असना कुरहा गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

हीरोडाह : पेड़ से टकरायी बाइक, सवार की मौत

झारखंडधाम प्रतिनिधि के अनुसार हीरोडीह थानांतर्गत रेंबा-झारखंडी मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह धनवार थानांतर्गत चितमा टांड़ निवासी राजू महतो के रंजीत कुमार वर्मा (20) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह अपनी ससुराल से घर लौट रहा था. बताया जाता है कि रंजीत अपनी बाइक (जेएच 11 एएन 7939) से आ रहा था. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक की शादी गत छह मार्च को बदडीहा में फालो महतो की पुत्री साजन से हुई थी.

पीरटांड़ : तालाब में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत

पीरटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार खुखऱा एवं पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सीमा स्थित राजूडीह पुल से अनियंत्रित होकर रविवार देर रात को बालू लदा ट्रैक्टर नदी में गिर गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक खुखरा थानांतर्गत दोंदोसीमर निवासी मुकेश कोल्ह (21) पिता बलभद्र कोल्ह की मौत हो गयी. घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह हुई. पीरटांड़ एवं खुखऱा थाना प्रभारी सदल बल घटनास्थल में पहुंचे. घटना के बाद ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये थे. मृत व्यक्ति का पैर ट्रैक्टर से दब गया था. बड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को नदी से ऊपर निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें