लखनऊ: कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के सुसाइड (Suicide News) करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बावजूद छात्र-छात्राओं पर से दबाव खत्म नहीं हो रहा है. बुधवार रात कोटा में नीट की तैयारी कर रही लखनऊ की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वो महावीर नगर फर्स्ट स्थित एक पीजी में रह रही थी. दो दिन पहले कन्नौज के छात्र ने सुसाइड किया था.
छात्रा के परिवारीजनों को दी गई सूचना
कोटा में लखनऊ की जिस छात्रा ने सुसाइड (Suicide News) किया है, उसका नाम सौम्या बताया जा रहा है. छात्रा के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. दो दिन पहले कन्नौज के एक छात्र मो. उरूज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शुक्ला का कहना है कि छात्र-छात्राओं पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के साथ ही फैमिली प्रेशर भी बहुत है. घर पर रहकर 12वीं तक पढ़ाई करने वाले बच्चों को अचानक पीजी या हॉस्टल में भेज दिया जाता है. यहां वो अकेले पड़ जाते हैं. नए माहौल में कंपटीशन के प्रेशर को किसी से साझा भी नहीं कर पाते हैं. इसलिए वो ऐसा कदम उठा रहे हैं.
2024 में आठ छात्र कर चुके हैं सुसाइड
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोटा में 2024 में अब तक आठ छात्र सुसाइड कर चुके हैं. इनमें से सात छात्र नीट व जेईई की तैयारी कर रहे थे. जबकि एक बीटेक का छात्र था.