लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने झारखंड में भाजपा को एक और बड़ा झटका दिया है. खबर है कि भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी जल्द ही झामुमो में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक वे जमशेदपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. बीते कई दिनों से सियासी हलचल तेज थी कि वे कभी भी घर वापसी कर सकते हैं.
Also Read: झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुई जामा विधायक सीता सोरेन को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा
दो बड़े नेता बदल चुके हैं पाला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही झारखंड के दो बड़े नेता सीता सोरेन और जेपी पटेल ने पाला बदला है. जामा विधायक सीता सोरेन ने झामुमो का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. पार्टी ने उन्हें दुमका लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मांडू विधायक जेपी पटेल ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये. उन्हें पार्टी ने हजारीबाग सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
कौन हैं कुणाल षाड़ंगी
बता दें कि कुणाल षाड़ंगी ने अपनी राजनीति की शुरुआत झामुमो से ही की थी. साल 2014 में वे बहरागोड़ा विधानसभा से झामुमो की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा दामन थामा तो पार्टी ने उन्हें फिर से उसी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन झामुमो के समीर मोहंती से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कुणाल षाड़ंगी को मिल चुका है इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड
बता दें कि कुणाल षाड़ंगी को अमेरिका के शिकागो में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. ये पुरस्कार झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में योगदान देने के लिए दिया गया था. ये सम्मान फेडरेशन ऑफ इंडियंस एसोसिएशन की शिकागो इकाई द्वारा दिया गया था. हालांकि, कुणाल षाड़ंगी को इससे पहले भी कई सम्मान मिल चुका है.