20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें कड़ी नजर, रांची डीसी ने अफसरों को दिया निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने कहा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा गुरुवार को तमाड़ पहुंचे और लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों का जायजा लिया. डीसी और एसपी ने इस दौरान तमाड़ सभागार में अफसरों के साथ संयुक्त बैठक की और चुनावी प्रक्रिया की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान डीसी ने मतदान केंद्रों तक कर्मियों को ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की बात कही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों तक जाने के लिए सड़क की स्थिति की भी जानकारी ली. संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक जाने में परेशानी नहीं हो. डीसी ने बीडीओ को रिजर्व वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.

अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें कड़ी निगरानी, बूथों पर हो बुनियादी सुविधा

बैठक के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर चर्चा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही मतदाताओं की सभी सुविधाओं के साथ कतार नियंत्रित, कतार को व्यवस्थित करने हेतु सुदृढ़ व्यवस्था की जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होने कहा सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदाताओं की सुविधा के सभी कार्यों को लेकर पूरी तरह से सजग रहने की आवश्यकता है. इसके अलावे डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक जाने हेतु निर्धारित रूट लाईन से संबंधित समस्याओं से अवगत हुये.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा

इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती और ग्रामीणों को सुविधा पहुंचाने पर भी चर्चा हुई. वहीं मतदानकर्मियों को निर्धारित मतदान केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करने को कहा गया. कर्मियों को चेतावनी भी दी गयी कि चुनाव कार्यों पर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक के पश्चात उपायुक्त समेत पूरी टीम ने प्लस टू उच्च विद्यालय, तमाड़ और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सलगाडीह के बूथों का निरीक्षण किया. वहां सीआरपीएफ जवानों के ठहरने समेत सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय आदि का मुआयना किया. बैठक में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू लालमोहन मरांडी, एलआरडीसी छवि बारला, बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, सीओ अतुल रंजन भगत एवं संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें