16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Festival 2024: अप्रैल में कब है चैत्र नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी, जानें मां दुर्गा की सवारी और नहाय-खाय का शुभ योग

Festival 2024: चैत्र नवरात्र का आरंभ नौ अप्रैल दिन मंगलवार को होने से देवी दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. चैत्र शुक्ल दशमी 18 अप्रैल को देवी की विदाई नर वाहन पर होगी, जो भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आएंगी.

festival in April 2024: चैत मास के शुक्ल पक्ष में कई अहम पर्व-त्योहार होंगे. इसमे चैत नवरात्र, विकम संवत 2081 का आरंभ, चैती छठ, रामनवमी, कामदा एकादशी वत, चैत पूर्णिमा प्रमुख है. चैत शुक्ल प्रतिपदा नौ अप्रैल यानी मंगलवार को रेवती नक्षत्र व वैधृति योग मे हिंदू नव संवत्सर का आरंभ और वासंतिक नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू होगा. नये संवत के प्रथम दिन मंगलवार होने से इस वर्ष के राजा मंगल होंगे.

नौ अप्रैल से शुरू होगा चैत नवरात्र

चैत्र शुक्ल पतिपदा तिथि नौ अप्रैल को रेवती नक्षत्र व अश्विनी नक्षत्र के युग्म संयोग तथा सर्वार्थ अमृत सिद्ध योग में चैत्र मास का वासंतिक नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू होगा. 15 अप्रैल को पुनर्वसु नक्षत्र व सुकर्मा योग में माता का पट खुलेगा.

चैत्र नवरात्रि कब से होगी शुरू

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है, इस साल चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी. प्रतिपदा तिथि 09 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 09 अप्रैल को घटस्थापना के लिए शुभ समय सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है, इसके अलावा 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है. आप इन दोनों मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं.

नवरात्रि में किस पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

चैत्र नवरात्र का आरंभ नौ अप्रैल दिन मंगलवार को होने से देवी दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. चैत्र शुक्ल दशमी 18 अप्रैल को देवी की विदाई नर वाहन पर होगी, जो भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आएंगी. वहीं चैत्र शुक्ल नवमी 17 अप्रैल को पुष्य नकत्र व अश्लेषा नकत्र के युग्म संयोग में रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा. इसी दिन भगवान विष्णु के सातवे अवतार मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम प्रकट हुए थे.

April 2024 festival List: कब है नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती? जानें अप्रैल में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सूर्योपासना: आयुष्मान योग में होगा नहाय-खाय

चैत्र शुक्ल चतुर्थी 12 अप्रैल शुक्रवार को रोहिणी नकत्र व आयुष्मान योग में नहाय-खाय के साथ चैती छठ का महापर्व शुरू होगा. 13 अप्रैल को मृगशिरा नक्षत्र और सौभाग्य योग में व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्या काल में खरना के बाद प्रसाद गहण करेंगे. चैत्र शुक्ल षष्ठी 14 अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं 15 अप्रैल को सप्तमी तिथि में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर इस सूर्यपासना के महापर्व का समापन हो जायेगा तथा व्रती पारण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें