लाइव अपडेट
धनबाद डीसी के नाम पर बनायी फेक व्हाट्सएप आईडी, उपायुक्त ने की लोगों से अपील
धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 9579111855 है. इस संबंध में उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आयें और किसी भी प्रकार का कोई भी वार्तालाप नहीं करें.
पलामू में बालिका गृह से फरार बच्ची बिहार के नबीनगर से बरामद
पलामू के मेदिनीनगर के बालिका गृह से फरार बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बिहार के नबीनगर से लड़की बरामद की गयी है. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.
गुमला में युवती से दुष्कर्म का आरोपी भेजा गया जेल
गुमला: गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बैंक से पैसा निकालने के बहाने युवक लड़की को अपने साथ ले गया. इसके बाद बैंक की जगह एक गांव ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को आरोपी दीपक उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दुमका में रेलवे ट्रेक से युवक का सिर कटा शव बरामद
रसिकपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से पुलिस ने युवक का सिर कटा हुआ शव बरामद किया. सिर नही रहने के कारण मृतक की पहचान अबतक नही हो पायी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि युवक की हत्या हुई है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.
बोकारो से बरामद शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई की हो रही तैयारी
बोकारो के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री से करोड़ों रुपये का विदेशी शराब बरामद किया गया था. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. शुक्रवार को बोकारो जोन के आईजी और एसपी फैक्ट्री का जायजा लेने पहुंचे. बता दें कि कल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने विदेशी शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा था.
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास आज आएंगे जमशेदपुर
जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास शुक्रवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पर उतरेंगे. उसके बाद एग्रिको स्थित अपने आवास जायेंगे. राज्यपाल दो- तीन दिन शहर में रहेंगे.