भागलपुर. सबौर ग्रिड से मायागंज उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन गुरुवार को मेंटेनेंस को लेकर बंद रहा. इस लाइन के बंद रहने से दोपहर में दो घंटे के लिए मायागंज उपकेंद्र की बिजली ठप रही. पूर्व में किसी तरह का कोई भी सूचना जारी नहीं करने से लोग इस बात को लेकर परेशान रहे कि कहीं उनके घर की बिजली तो खराब नहीं हो गयी है. मायागंज, खंजरपुर आदि जगहों के कुछ लोगों ने पड़ोसी तक से पूछताछ कर ली. उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली कि सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि पूरे मुहल्ले की बिजली बंद है, तब कॉल सेंटर पर फोन कर पता लगाया कि आखिर बिजली किस कारण से बंद है. लोगों ने बताया कि अगर मेंटेनेंस के लिए ही बिजली बंद रखनी थी, तो इसकी जानकारी पहले से मिलनी चाहिए थी. इसके लिए वह तैयार रहते. टंकी में पानी भर लेते, तो असुविधा नहीं होती.
यूनिवर्सिटी फीडर भी रहा दो घंटे बंद
नाथनगर पावर सब स्टेशन का यूनिवर्सिटी फीडर भी दोपहर में दो घंटे के लिए बंद रहा. बताया जाता है कि लाइन में फॉल्ट आ गया था. इसको दुरुस्त करने के लिए फीडर का शटडाउन लिया गया था. दिन के दो बजे के बाद जब बिजली आयी तो लोगों को राहत मिली.