18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में गिरफ्तार एटीएम चोर गिरोह के सरगना सहित तीन को रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस

राजस्थान के कोटपूतली में गिरफ्तार एटीएम चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी.

मोतिहारी . राजस्थान के कोटपूतली में गिरफ्तार एटीएम चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी. बदमाशों ने बिहार सहित अलग-अलग राज्यों के एटीएम बूथ से कैश चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने पिछले महिना मोतिहारी के मुफस्सिल बनकट व तुरकौलिया से सेमरा में एसबीआई के एटीएम से कैश चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. राजस्थान की पुलिस ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क कर घटना का डिटेल मांगा, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को बदमाशों से पूछताछ के लिए राजस्थान रवाना किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में पंजाब का इंद्रजीत सिंह, राजसमंद इलाके का शिवलाल व भगवती लाल शामिल है. उनके पास से 14.79 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं, जो अलग- अलग जगहों के एटीएम बूथ से बदमाशों ने चोरी की थी. बताया जाता है कि छह मार्च को राजस्थान के चौकी गोबर्धनपुर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ से मशीन काट बदमाश ले गये थे. उसमें 12.19 लाख रुपये थे. घटना के बाद राजस्थान की पुलिस ने 11 सौ किलोमीटर तक 2150 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद लुटरों तक पहुंच घटना का खुलासा किया. मोतिहारी पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में पकड़े गये अंतरराज्यीय गिरोह के तीनों बदमाशों ने ही मोतिहारी के मुफस्सिल बनकट व तुरकौलिया के समेरा में पिछले दिनों स्टेट बैंक के दो एटीएम मशीन को काट लगभग 14 लाख रुपये की चोरी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें