रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-02 निवासी मोहम्मद मुर्शीद के करीब 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरिफ की मृत्यु पोखर में गहरे पानी में डूबने से हो गयी है. घटना गुरुवार की है. मिली जानकारी के अनुसार मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मोहम्मद मुर्शीद के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरिफ अपने मामा मोहम्मद जब्बार के घर इसी पंचायत के वार्ड संख्या -07 में रहता था. गुरुवार को मोहम्मद आरिफ शौच के लिये मानिकचौक में अस्थित महारानी स्थान पोखर के समीप शौच के लिये गया. शौच के पश्चात पानी छूने वह पोखर के किनारे गया. जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया. मोहम्मद आरिफ को डूबने की खबर मिलते हीं पोखर किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय गोताखोर पोखर में उतरकर जब तक मोहम्मद आरिफ का तलाश कर उसे पानी से बाहर निकालने में सफल हुये, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते हीं गाढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय मुखिया एकनाथ झा ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता व मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
पोखर में डूबने से युवक की मौत
मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-02 निवासी मोहम्मद मुर्शीद के करीब 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरिफ की मृत्यु पोखर में गहरे पानी में डूबने से हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement