IPL 2024, RCB vs KKR: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है. आरसीबी यह मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पांच में आना चाहेगी, जबकि केकेआर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. आरसीबी के पास गहरी बल्लेबाजी लाइनअप है, जिसके तोड़ना केकेआर के गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा. विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चला है. जिस दिन उनका बल्ला चला, वह अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. मैच में अनुज रावत विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे.
IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. क्यूरेटर के साथ एक संक्षिप्त बातचीत हुई, उन्हें लगा कि गेंद स्पिन करेगी. अंगकृष रघुवंशी को डेब्यू करने का मौका मिला है. वह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. हर खिलाड़ी जोश में है. हमें उसी गति को आगे बढ़ाना है. मेरी भूमिका एक एंकर की भूमिका निभाने की है. घातक गेंदबाजी लाइन-अप का होना हमेशा अच्छा होता है. वर्तमान में रहना जरूरी है. हमें यह देखना होगा कि हम शुरुआत का फायदा उठा पाते हैं या नहीं.
IPL 2024: डुप्लेसिस को अपने बल्लेबाजों पर भरोसा
वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह ताजा विकेट है, अच्छा विकेट दिख रहा है. आपको देखना होगा कि यह पहली पारी में कैसी प्रतिक्रिया देता है. हमारे पास काफी महान क्रिकेटर हैं. परिस्थितियों के हिसाब से खेलेंगे और उम्मीद है कि हम इस गेम में जीत हासिल करेंगे. होम ग्राउंड पर हमें दर्शकों का समर्थन मिल रहा है. हमें ऐसा समर्थन और माहौल पसंद है.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर : महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह.