13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी : सिविल जज जूनियर पीटी का मॉडल उत्तर जारी

जेपीएससी ने जूनियर सिविल जज के 138 पदों पर नियुक्ति के लिए 10 मार्च को आयोजित पीटी में पूछे प्रश्नों का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है.

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने न्यायिक सेवा अंतर्गत सिविल जज (जूनियर) के 138 पदों पर नियुक्ति के लिए 10 मार्च को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में पूछे प्रश्नों का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है. साथ ही अभ्यर्थी को उत्तर में किसी प्रकार की आपत्ति या सुझाव देना हो, तो वे साक्ष्य/आधार/स्रोत के साथ चार अप्रैल (शाम पांच बजे ) तक आयोग के पास भेज सकते हैं. उत्तर या सुझाव आयोग द्वारा द्वारा जारी ई-मेल आइडी (objection2223@jpsc.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सिंगल पीडीएफ (22 एमबी से अधिक नहीं) बना कर भेज सकते हैं. अभ्यर्थी को प्रश्न संख्या, आयोग द्वारा जारी औपबंधिक उत्तर, परीक्षार्थी द्वारा सुझाया गया उत्तर तथा आपत्ति का आधार/साक्ष्य/स्रोत कॉलम के तहत जानकारी देनी है.

एक को जेपीएससी कार्यालय का होगा घेराव, रणनीति बनी :

झारखंड यूथ एसोसिएशन द्वारा एक अप्रैल को जेपीएससी व जेएसएससी की विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम की रणनीति तय की गयी. संयोजक इमाम सफी ने बताया कि इस घेराव कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से जेपीएससी,जेएसएससी के अभ्यर्थी एक अप्रैल को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष जमा होंगे. वहीं से जेपीएससी कार्यालय पहुंच कर शांतिपूर्ण तरीके से घेराव करेंगे. श्री सफी ने कहा कि 11वीं जेपीएससी पीटी में हड़बड़ी में गड़बड़ी हो गया है. अभ्यर्थियों के विरोध के बावजूद परीक्षा रद्द करने के बजाय जल्दबाजी में गलत आंसर-की जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें