IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया है. एक हाई स्कोरिंग मैच में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने केकेआर को 183 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. केकेआर ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए. दोनों ने पावर प्ले में जमकर रन बटोरे. हालांकि टीम ने अपने कप्तान का विकेट जल्दी खो दिया. वह कैमरुन ग्रीन थे, जिन्होंने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. ग्रीन 21 गेंद पर 33 रन बनाकर पावर प्ले के बाद आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार पारी खेली.
IPL 2024: मैक्सवेल का फॉर्म लौटा
मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ रनों की गति बनाए रखी. मैक्सवेल 19 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में आरसीबी काफी मजबूत दिख रही थी. आरसीबी के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. लेकिन दूसरी पारी में केकेआर के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विराट 59 गेंद पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने भी 8 गेंद पर 20 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया.
IPL 2024: हर्षित और रसेल ने दो-दो विकेट चटकाए
केकेआर की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट चटकाए. एक सफलता सुनील नारायण को मिली. गेंदबाजी में भले ही नारायण कोई खास कमाल नहीं दिखा पा, लेकिन बल्लेबाजों में उन्होनें गेंद के धागे खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ा. नारायण ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने 22 गेंद पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाए. नारायण ने अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दी. उनके साथी फिलिप सॉल्ट ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए.
IPL 2024: 7ओवर से पहले केकेआर ने बनाए 86 रन
केकेआर को पहला झटका सातवें ओवर में सुनील नारायण के रूप में लगा. तब तक केकेआर ने बिना नुकसान के 86 रन बना लिए थे. इस मजबूत शुरुआत को आगे बढ़ाया वेंकटेश अय्यर ने. उन्होंने 30 गेंद पर 501 रन बनाए. अपनी पारी में वेंकटेश ने तीन चौके और चार छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर भी आज कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे थे. उन्होंने 24 गेंद पर 39 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस ने अपनी पारी में दो-दो चौके और छक्के जड़े.