9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर से आज निकाली जायेगी निशान यात्रा

Nishan Yatra will be taken out today

झुमरीतिलैया. गौ आहार कार्यक्रम के साथ श्याम महोत्सव सह श्याम शरण में आजा रे का दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को कोडरमा गौशाला परिसर यदुटांड़ में शुरू हुआ़ इस दौरान गौ माता को गुड़ ,चारा, पालक खिलाया गया़ कार्यक्रम के संयोजक विवेक सहल, सह संयोजक मनोज लड्ढा ने कहा कि इस वर्ष का महोत्सव गौ माता के नाम किया गया है़ भगवान श्री कृष्ण की भक्ति आज भी प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है़ गौ माता में 33 हजार कोटि देवी देवता का वास होता है. प्रत्येक मनुष्य को गौ सेवा करनी चाहिए़ कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रवि दाहिमा, पप्पू सिंह, संजय शारदा, अविनाश कापसिमे ने बताया कि शनिवार को सुबह 7:00 बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर से निशान यात्रा निकाली जायेगी, जो स्टेशन रोड, झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, महाराणा प्रताप चौक होती हुई शिव वाटिका पहुंच कर संपन्न होगी़ यहां श्याम बाबा को निशान अर्पित किया जायेगा़ दोपहर 2:00 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन कोलकाता के डॉ हरीश भारती द्वारा किया जायेगा़ संध्या 5:00 बजे से बाबा का अलौकिक शृंगार, 56 भोग, सवामणि के साथ अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा़, जिसमें जयपुर की रजनी , कोलकाता के तुषार चौधरी, मुंबई के रामावतार अग्रवाल, धनबाद के अभिषेक सिंघल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे़ गौ आहर कार्यक्रम में श्याम शरण में आजा रे के संजय पिलानिया, संतोष लड्ढा, मनोज जोशी, संजय नरेड़ी, विकास बैश्खियार, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, बबलू सिंह, जोशी कुमार गौशाला समिति के पदाधिकारी ओम खेतान, अरुण मोदी, विनोद बजाज आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें