गुमला के बाइपास चौक अरमई में हुआ हादसा
गुमला.
गुमला के बाइपास चौक अरमई में दो बाइक की भिड़ंत हो गयी, जिसमें दोनों बाइक पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में मासूम बच्चा भी है. जानकारी के मुताबिक खोरा भकुवाटोली निवासी सुरेंद्र उरांव अपनी पत्नी कल्पना तिर्की, एक वर्षीय निराली उरांव, अंकित उरांव (5) व निखिल उरांव (9) के साथ बाइक से अपने गांव खोरा भकुआटोली जा रहे थे. सुरेंद्र ने बताया कि वे लोग पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा टंगरा चौक ससुराल गये थे. जबकि दूसरी तरफ कुम्हारी निवासी शिव साहू (21), मोरेंग बसिया निवासी अंकन कुमार साहू व कुम्हारी निवासी अभिषेक लकड़ा शास्त्री नगर एक मित्र का बर्थडे पार्टी से बाइक से बसिया जाने के क्रम में बाइपास चौक अरमई में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक चालक अभिषेक लकड़ा दोनों दोस्तों को छोड़ कर बाइक लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर एसआइ रवींद्र कुमार मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना में सुरेंद्र उरांव की एक वर्षीय पुत्री निराली उरांव घायल है. घटना के बाद से वह बेहोश है. वहीं डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया है.