22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी मेसरा : एमटेक प्रोग्राम में आवेदन की प्रक्रिया शुरू

बीआइटी मेसरा ने एमटेक, एम अर्बन प्लानिंग, एमएससी और एमफार्मा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

रांची. बीआइटी मेसरा ने सत्र 2024 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (एमटेक, एम अर्बन प्लानिंग, एमएससी और एमफार्मा) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विद्यार्थी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. आवेदक विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया 14 जून को आयोजित की जायेगी. इसके बाद 19 और 20 जून को ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन होगा. एमटेक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पास बीइ-बीटेक व एमसीए के समानांतर डिग्री होनी चाहिए. जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों का इन कोर्स में 55% और एससी-एसटी अभ्यर्थियों का 50% अंक होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक अभ्यर्थी का गेट 2022, 2023 या 2024 की प्रवेश परीक्षा में सफल होना तय किया गया है. संस्था ने एमफार्मा के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. दो वर्षीय कोर्स में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी को फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फार्मास्युटिकल क्वालिटी एस्योरेंस, फार्मास्युटिक्स और फार्माकॉग्नोसी जैसे कोर्स स्पेशलाइजेशन करने का अवसर मिलेगा. एमफार्मा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग दो जुलाई को होगी, जबकि ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू छह और सात जुलाई को आयोजित किया जायेगा. इधर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (एनआइएएमटी) हटिया जल्द ही एमटेक कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी. संस्था में एमटेक इन एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग के लिए 30-30 सीटें और फाउंड्री-फोर्ज टेक्नोलॉजी व इंडस्ट्रियल मेटलर्जी के लिए 28-28 सीटें तय हैं. कोर्स में शामिल होने वाले इच्छुक विद्यार्थी को बीटेक में न्यूनतम 60% अंक हासिल करना अनिवार्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें