भोपतापुर के पास हाइवे पर पहले से खड़ा था ट्रक, टक्कर में उड़े परखचे
यूपी के कानपुर के रहने वाले चालक के परिजनों के आने का इंतजार
संवाददाता, कुचायकोट
थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के पास गुरुवार की देर रात यूपी की तरफ जा रहा एक डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया. इस घटना में ट्रक के चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के अगले हिस्से का परखचे उड़ गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. चालक यूपी के कानपुर जिला के चकोरी नगर थाना क्षेत्र के सावित्री नगर का निवासी सुल्तान अहमद खान का पुत्र रिसमाद अहमद खान बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की देर रात एक डीसीएम ट्रक बंगाल से गोरखपुर हरी सब्जी लेकर जा रहा था. तभी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पहले से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकरा गया. इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस तथा डायल 112 की टीम ने जेसीबी की मदद से गाड़ी के अंदर फंसे चालक को निकाल और उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. मगर रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने चालक की पहचान उसके मोबाइल के माध्यम से की. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक की परिजनों और वाहन मालिक को दे दी है. परिजन के नहीं पहुंचने के कारण अभी शव को पोस्टमार्टम घर में ही रखा गया है. घटना से आसपास के लोग कांप उठे हैं.