हिलसा. नालंदा पुलिस की रात्रि गश्ती को खुली चुनौती देते हुए गुरुवार की रात्रि में शहर के शिवनगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा लिया. शुक्रवार को आसपास के लोगों ने फोन के माध्यम से दी गई सूचना के बाद गृह स्वामी घर पर पहुंचे. उसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ हिलसा थाने में आवेदन दिया गया. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के माजिदपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार शहर के शिवनगर मोहल्ले में घर बनाकर परिवार के साथ रहते थे. होली के समय वे अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपने गांव चले गए. इसी बीच अज्ञात चोरों ताला तोड़कर अपना हाथ साफ कर दिया. उनके घर में तीन किराएदार भी रहते थे. लेकिन सभी होली पर्व के दौरान अपने-अपने घर चले गए थे. घटना के बाद हिलसा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार खुशबू कुमारी किरदार के यहां से एक जोड़ी कर्णवाली, एक पीस चांदी का चैन व एक लाख 25 हजार रुपया, अनिशा कुमारी किरदार के यहां एक जोड़ी पायल एवं सात हजार नकद, प्रीति कुमारी किरदार के रूम से एक जोड़ी पायल की चोरी की गयी है. इस संबंध में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों की संपत्ति चोरी
नालंदा पुलिस की रात्रि गश्ती को खुली चुनौती देते हुए गुरुवार की रात्रि में शहर के शिवनगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement