20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद के बाद अध्यक्ष पद से दुर्गा जौहरी का इस्तीफा

गुरुवार को ही बैठक में सर्वसम्मति से चुने गये थे अध्यक्ष

मेदिनीनगर. मेदिनीनगर में 1934 से रामनवमी पूजा का आयोजन हो रहा है. लेकिन इस वर्ष श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हो गया. इस वजह से दुर्गा जौहरी ने जेनरल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. गुरुवार को शिवाला घाट स्थित मंदिर में रामनवमी पूजा को लेकर हुई बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा जौहरी को अध्यक्ष घोषित किया गया था. इसके बाद से ही कुछ युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया. शुक्रवार को होटल रिलेक्सइन में महावीर नव युवक दल के अध्यक्ष के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंकज जायसवाल के समर्थन में कई युवा पहुंचे व विरोध करने लगे. जेनरल के लोगों ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग अध्यक्ष पद के लिए चयनित दुर्गा जौहरी का विरोध कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दलबल के साथ होटल पहुंचे. मामला शांत कराया. इस घटना से आहत दुर्गा जौहरी ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि यदि युवा मानते हैं कि वे अध्यक्ष पद के योग्य नहीं हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. वह जिसे योग्य समझें महावीर नवयुवक दल के बैनर तले रामनवमी पूजा धूमधाम से मनायें. इधर, जेनरल के संरक्षक गणेश गिरी ने कहा कि कुछ युवाओं ने वर्षों की परंपरा को तार-तार कर दिया है. रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारी व उसका संचालन आसान काम नहीं है. युवाओं को इसकी समझ नहीं है. अनुभवी व्यक्ति ही इसका संचालन करते हैं. लेकिन इस बात को युवा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. मौके पर प्रभात उदयपुरी, भोला अग्रवाल, नवीन तिवारी, अजीत सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, मनोहर कुमार लाली, संदीप दास, सुरेश टॉम, प्रदीप अकेला, महेश तिवारी, कोमल कुमार अंकु, ज्योति पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें