धनबाद : पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने कहा है कि धनबाद की जनता चाहेगी, तो वह यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वह अभी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. श्री राय शुक्रवार को यहां धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए अब भी जमशेदपुर पूर्वी की सीट प्राथमिकता वाली सीट है. वहां के लोगों का कर्ज है, लेकिन धनबाद के लोगों को रंगदारी, माफियागिरी से बचाने के लिए भी जरूरत पड़ने पर यहां से चुनाव लड़ने के लिए वह तैयार हैं. श्री राय ने कहा कि इस मामले में धनबाद के कांग्रेस व भाजपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं, नेताओं को सोचना पड़ेगा. उन्हें आगे आना होगा. उनकी टीम धनबाद के लोगों से बात कर रही है. धनबाद भाजपा के भी काफी लोगों से उनका पुराना संपर्क है. यदि लोग चाहेंगे, तो वह धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ भी सकते हैं, पर वह किसी दल से नहीं लड़ेंगे. अगर कोई दल चाहे, तो समर्थन देना तो दे सकता है.
भाजपा प्रत्याशी के बयान पर संज्ञान ले चुनाव आयोग
धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ श्री राय ने कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के खिलाफ इडी-सीबीआइ, आयकर जैसी एजेंसियों को लिखेंगे, जांच की मांग करेंगे. जांच नहीं हुई, तो वह कोर्ट भी जायेंगे. उन्होंने कहा कि उनके समर्थक सह मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के साथ श्री महतो ने सख्त लहजे में दूरभाष पर बात की. चुनाव आयोग को इस बयान को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. पूर्व मंत्री श्री राय ने कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी के घोषणा का इंतजार नहीं कर रहे हैं. धनबाद से चुनाव लड़ना होगा, तो लड़ेंगे. कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस दौरान बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा भी मौजूद थे.