15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा बलों को आइइडी से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने छह प्रेशर आइइडी किया डिफ्यूज

नक्सल इलाके में सुरक्षा बलों ने छह प्रेशर आइइडी बरामद कर किया डिफ्यूज

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय लोकसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद जिले को दहलाने व सुरक्षा बलों को आइइडी विस्फोट से उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम हो गयी है. समय रहते सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के इरादे के को ध्वस्त कर दिया. औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के इलाके से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान छह प्रेशर आइइडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. कोबरा 205 के कमांडेंट कैलाश आर्या ने बताया कि गुरुवार को छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि व उनके द्वारा हथियार, गोला बारुद व विस्फोटकों को छिपाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद योजना बनाकर सर्च अभियान को तेज कर दिया गया. अभियान की जिम्मेदारी डी/205 कोबरा को दी गयी. सहायक कमांडेंट देवव्रत पांडेय के नेतृत्व में सघन खोजबीन की गयी. इसी दौरान नक्सलियों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मशहूर रहे करीबा डोभा, सहिया पहाड़ व बंदर झूला की पहाड़ियों के पास तीन प्रेशर आइइडी व तीन आइइडी की एक सीरीज यानी कुल छह आइइडी बरामद किये गये. इसके बाद कोबरा के बीडीडी स्क्वाड द्वारा सावधानी पूर्वक उसी जगह पर उनको डिफ्यूज कर दिया गया. इस कार्यवाही के दौरान पुलिस बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि जवानों ने साहस व बहादुरी का परिचय दिया. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. शहर से लेकर गांव-गांव और पहड़तली व जंगली इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के दौरान किसी तरह की नुकसानदेह गतिविधियों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस तत्परता से नजर रख रही है. नक्सल इलाके की हर गतिविधियों पर निगाह है. ज्ञात हो कि मदनपुर और देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके एक समय नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था. कई बड़ी नक्सल घटनाएं भी हुई, लेकिन हाल के वर्षों में पुलिस ने तमाम तरह की नक्सली गतिविधियों का अंत कर दिया. कई बड़े नक्सली या तो मारे गये या जेल चले गये. हालांकि, अभी भी नक्सल गतिविधियां पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. सच कहा जाये तो पुलिस ने नक्सलियों की नकेल कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यह भी ज्ञात हो कि इसी माह रफीगंज प्रखंड के इलाके में लेवी वसूलने करने गये नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग किया था. दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार भी हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें