जमशेदपुर, जमशेदपुर में आइपीएल मैच नहीं हो रहा है. लेकिन नगरवासी बड़े-बड़े शहरों के स्टेडियम की भांति यहां के ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर आइपीएल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए इस मैदान में टाटा आइपीएल फैन पार्क बनाया गया है. यह जानकारी स्कूल क्लब एसोसिएशन के रिप्रजेंटेटिव डी उमा राव ने दी. वे शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 30 मार्च को अपराह्न साढ़े सात बजे लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच होगा. इसके लिए ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको का गेट अपराह्न साढ़े पांच बजे गेट खुल जायेगा. प्रवेश नि:शुल्क है.
31 मार्च को दो-दो मैच
उन्होंने कहा कि 31 मार्च को दो-दो मैच है. अपराह्न साढ़े तीन बजे गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. इसके लिए अपराह्न दो बजे गेट खुलेगा. अपराह्न साढ़े सात बजे डेल्ही कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच होगा. इसके लिए अपराह्न छह बजे गेट खुलेगा. बड़ी स्क्रीन होने की वजह से फैंस को लगेगा कि वे स्टेडियम में मैच देख रहे हैं.