18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्रिको मैदान में बड़ी स्क्रीन पर आइपील मैच आज

ipl mach on big screen at agrico maidan, on 30 march lucknow super giants vs punjab kings match and on 31 march gujrat titan vs sunrisers hyderabad and delhi capitals vs chennai superkings match

जमशेदपुर, जमशेदपुर में आइपीएल मैच नहीं हो रहा है. लेकिन नगरवासी बड़े-बड़े शहरों के स्टेडियम की भांति यहां के ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर आइपीएल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए इस मैदान में टाटा आइपीएल फैन पार्क बनाया गया है. यह जानकारी स्कूल क्लब एसोसिएशन के रिप्रजेंटेटिव डी उमा राव ने दी. वे शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 30 मार्च को अपराह्न साढ़े सात बजे लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच होगा. इसके लिए ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको का गेट अपराह्न साढ़े पांच बजे गेट खुल जायेगा. प्रवेश नि:शुल्क है.

31 मार्च को दो-दो मैच

उन्होंने कहा कि 31 मार्च को दो-दो मैच है. अपराह्न साढ़े तीन बजे गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. इसके लिए अपराह्न दो बजे गेट खुलेगा. अपराह्न साढ़े सात बजे डेल्ही कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच होगा. इसके लिए अपराह्न छह बजे गेट खुलेगा. बड़ी स्क्रीन होने की वजह से फैंस को लगेगा कि वे स्टेडियम में मैच देख रहे हैं.

देश के 50 शहरों में जमशेदपुर भी

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की तरफ से देशभर के 50 शहरों में ऐसी व्यवस्था की गयी है. झारखंड में जमशेदपुर के अलावा धनबाद में यह व्यवस्था की गयी है. इसका मकसद देश में आइपीएल फीवर पैदा करना है. मैदान में दर्शकों के लिए फेस पेंटिंग, क्रेजी स्टंट, फूड स्टॉल, बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था भी रहेगी. मौके पर बीसीसीआइ के मैनेजर आनंद दातार, पूर्व क्रिकेटर आशीष सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें